श्रीनगर, दो मई (भाषा) टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) में शामिल श्रेया गुप्ता सहित जम्मू-कश्मीर के चार तलवारबाजों को सोमवार को सीनियर साबरे तलवारबाजी विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन इसी हफ्ते किया जाएगा।
श्रीनगर के पुरुष तलवारबाज विशाल थापर, जावेद अहमद और मयंक शर्मा मैड्रिड में छह और सात मई को होने वाले पुरुष विश्व कप में हिस्सा लेंगे।
एकमात्र महिला क्वालीफायर श्रेया ट्यूनीशिया के हमामेट में प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।
जम्मू में एमए स्टेडियम में तलवारबाजी के राज्य सेंटर आफ एक्सीलेंस में ट्रेनिंग करने वाले इन चारों खिलाड़ियों ने मार्च में अमृतसर में सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अपने प्रदर्शन और रैंकिंग के आधार पर विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया।
जम्मू-कश्मीर के तीन जूडो खिलाड़ी मौजूदा बधिर ओलंपिक में भी हिस्सा ले रहे हैं जो 15 मई तक ब्राजील के केक्सिस डो सुल में चलेंगे। भारत के 65 सदस्यीय दल में कुल आठ जूडो खिलाड़ी शामिल हैं।
इन आठ जूडो खिलाड़ियों में से राकेश सिंह (60 किग्रा से कम), विशाल खजूरिया (66 किग्रा से कम) और रक्षिंदा महक (78 किग्रा से कम) जम्मू-कश्मीर से हैं।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.