नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) सिफ्ट कौर समरा ने जर्मनी के सुहल में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) जूनियर विश्व कप में महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (थ्री पी) स्पर्धा का खिताब जीता जो भारत का 10वां स्वर्ण पदक है।
भारतीय पुरुष थ्री पी टीम ने रजत तो वहीं पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में अनीश और विजयवीर सिद्धू ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते। महिला थ्री पी टीम कांस्य के लिए भिड़ेगी।
इस विश्व कप में भारत 10 स्वर्ण, 12 रजत और तीन कांस्य के साथ कुल 25 पदक लेकर तालिका में शीर्ष पर है। दूसरे स्थान पर काबिज इटली के नाम चार स्वर्ण और तीन कांस्य पदक हैं।
सिफ्ट ने रविवार देर शाम को स्वर्ण पदक के मैच में नॉर्वे की जूली जोहानसन को 17-9 से हराया। भारत की आशी चौकसी ने इस स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।
पुरुषों की थ्री पी टीम ने सोमवार को इटली से 12-16 से हार के साथ रजत पदक हासिल किया।
इस स्पर्धा में व्यक्तिगत रजत पदक जीतने वाले शिवम डबास, पंकज मुखेजा और अविनाश यादव की भारतीय टीम ने 1315 अंक के साथ क्वालीफिकेशन में पहला स्थान हासिल किया। टीम एलिमिनेशन चरण में इटली के बाद दूसरे स्थान पर रही। फाइनल में उन्हें हालांकि इटली के खिलाफ ही हार का सामना करना पड़ा।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.