नयी दिल्ली, 20 अप्रैल ( भाषा ) खेल महासंघों को राष्ट्रीय खेल संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिये सितंबर तक की समयसीमा दोहराते हुए खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा इससे पूर्व दो बार ‘रिमाइंडर’ दिये जायेंगे ।
खेल मंत्रालय ने 60 में से 47 राष्ट्रीय खेल महासंघों को मान्यता दी है जबकि बाकियों को खेल संहिता का पालन नहीं करने के कारण सितंबर तक अस्थायी मान्यता दी गई है लेकिन खिलाड़ियों के हितों को ध्यान में रखकर इनका बजट नहीं रोका गया ।
ठाकुर ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा ,‘‘हम नहीं चाहते कि खेल या खिलाड़ियों का नुकसान हो और इसलिये उन महासंघों को सितंबर तक की अस्थायी मान्यता दी गई है जिन्होंने अभी तक खेल संहिता का पालन सुनिश्चित नहीं किया है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ उन्हें मई में पहला रिमाइंडर दिया जायेगा और जुलाई में दूसरा । सितंबर के बाद इस बारे में अंतिम फैसला लिया जायेगा ।’’
कई राष्ट्रीय खेल महासंघ कामकाज में सुशासन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने वाली खेल संहिता 2011 के दिशानिर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं जिसके लिये खेल मंत्रालय से विगत कुछ वर्षों से बार बार चेतावनी दी जाती रही है ।
राष्ट्रमंडल खेल 2026 के प्रारंभिक कार्यक्रम से कुश्ती , तीरंदाजी और निशानेबाजी को बाहर किये जाने को भारतीय ओलंपिक संघ ( आईओए) ने भारत के साथ ‘ घोर अन्याय’ करार दिया था । आईओए महासचिव राजीव मेहता ने इस बारे में खेल मंत्रालय से मशविरा करके आगे की कार्रवाई तय करने की बात कही थी ।
इस बारे में पूछने पर खेलमंत्री ने कहा ,‘‘ आईओए की ओर से अभी तक इस संदर्भ में कोई सूचना नहीं है । अभी खेलों में काफी समय है और फैसलों पर पुनर्विचार की संभावना हमेशा रहती है ।’’
भारत ने राष्ट्रमंडल खेलों में निशानेबाजी में अब तक 135 ( 63 स्वर्ण, 44 रजत और 28 कांस्य ) पदक जीते हैं । कुश्ती में इन खेलों में भारत ने 102 ( 43 स्वर्ण, 37 रजत और 22 कांस्य पदक ) पदक अपने नाम किये हैं ।
भारतीय स्कूली खेल महासंघ द्वारा पैसा लेकर विश्व स्कूल खेलों के लिये खिलाड़ियों के चयन संबंधी खबरों पर संज्ञान लेते हुए खेल मंत्रालय ने सभी राज्यों को सूचित कर दिया है कि महासंघ को मंत्रालय से कोई मान्यता नहीं है ।
ठाकुर ने कहा ,‘‘ हमने सभी राज्यों को सूचित किया है कि इस महासंघ को मंत्रालय से मान्यता नहीं है । इसके आगे की कार्रवाई भी जल्दी की जायेगी ताकि ऐसी घटनाओं का दोहराव नहीं हो ।’’
राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी ( नाडा) द्वारा डोपिंग निरोधक गतिविधियों में तेजी और पारदर्शिता लाने के लिये किये जाने वाले प्रयासों की जानकारी देते हुए खेल सचिव सुजाता चतुर्वेदी ने कहा ,‘‘ जल्दी ही खिलाड़ियों द्वारा लिये जाने वाले डाइट सप्लीमेंट की जांच के लिये लैब खोली जायेगी ताकि डोपिंग को लेकर जागरूकता बढाई जा सके ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘इसके साथ ही नाडा में मामलों की सुनवाई और नतीजों से संबंधित जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जायेगी ।’’
भाषा मोना सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.