scorecardresearch
Friday, 24 May, 2024
होमखेलसाई सुदर्शन की शानदार पारी से गुजरात टाइटंस ने तीन विकेट पर 200 रन बनाये

साई सुदर्शन की शानदार पारी से गुजरात टाइटंस ने तीन विकेट पर 200 रन बनाये

Text Size:

अहमदाबाद, 28 अप्रैल (भाषा) बी साई सुदर्शन की 49 गेंद में 84 रन की नाबाद पारी से गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में रविवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ तीन विकेट पर 200 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

साई सुदर्शन ने आठ चौके और चार छक्के लगाने के साथ दो अहम साझेदारियां कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए शाहरुख खान (58) के साथ 45 गेंद में 86 रन की साझेदारी से मैच में टीम की वापसी करायी और फिर डेविड मिलर (26) साथ चौथे विकेट के लिए 36 गेंद में 69 रन की अटूट साझेदारी की।

  शाहरुख ने 30 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके और पांच छक्के लगाये जिससे टीम धीमी शुरुआत से उबरने में कामयाब रही। मिलर ने 19 गेंद की पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया।

आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज, ग्लेन मैक्सवेल और स्वप्निल सिंह ने एक-एक विकेट लिये।

स्वप्निल ने पहले ओवर में ही ऋद्धिमान साहा (पांच) को चलता कर आरसीबी को अच्छी शुरुआत दिलायी।

शुभमन  गिल (16) ने इसके बाद सिराज के खिलाफ चौका लगाया तो वही बी साई सुदर्शन ने स्वप्निल की लगातार गेंदों पर चौके जड़े। आरसीबी के गेंदबाजों ने हालांकि पावर प्ले में उन्हें खुल कर खेलने का मौका नहीं दिया। गुजरात की टीम शुरुआती छह ओवर में एक विकेट पर 42 रन ही बना सकी।

इस मैच से टीम में वापसी कर रहे मैक्सवेल ने गिल को आउट कर टीम को बड़ी सफलता दिलायी।

गुजरात के बल्लेबाजों ने आठवें ओवर से तेजी से रन बनाना शुरू किया जब साई सुदर्शन ने कर्ण शर्मा के खिलाफ तो वहीं शाहरुख खान ने मैक्सवेल के खिलाफ छक्के और चौके लगाया।

शाहरुख ने अपने आक्रामक तेवर जारी रखते हुए अगले दो ओवरों में कर्ण और ग्रीन के खिलाफ भी गेंद दर्शकों तक पहुंचाया तो वहीं 12वें ओवर की पहली गेंद पर कर्ण के खिलाफ साई सुदर्शन के छक्के से दोनों ने 27 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। इसी ओवर में शाहरुख ने अपनी पारी के चौथे छक्के के साथ के टीम के रनों का शतक पूरा किया।

उन्होंने अगले ओवर में ग्रीन के खिलाफ दो चौके और फिर छक्का लगाकर 24 गेंद में आईपीएल का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया।

विकेट की तलाश में कप्तान गेंद सिराज को थमाई और उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर शाहरुख को बोल्ड कर उनकी बेहतरीन पारी को खत्म किया। इसी ओवर में चौके और फिर एक रन के साथ साई सुदर्शन ने 34 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।

साई सुदर्शन ने इसके बाद तेजी से रन बनाने का जिम्मा लेते हुए मैक्सवेल के खिलाफ छक्का तो वहीं ग्रीन के खिलाफ हैट्रिक चौका जड़ा।

उन्होंने सिराज के खिलाफ विकेटकीपर और फाइन लेग के ऊपर से दर्शनीय छक्का लगाया तो मिलर ने दयाल के खिलाफ पारी की आखिरी गेंद को दर्शक दीर्घा में भेजकर टीम को 200 रन तक पहुंचाया।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments