scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमखेलसंतोष ट्रॉफी: पंजाब ने राजस्थान को हराकर पहली जीत दर्ज की

संतोष ट्रॉफी: पंजाब ने राजस्थान को हराकर पहली जीत दर्ज की

Text Size:

मलप्पुरम, 20 अप्रैल (भाषा) पंजाब ने दबदबा बनाते हुए बुधवार को यहां ग्रुप ए में राजस्थान को 4-0 से हराकर संतोष ट्रॉफी के लिए 75वीं राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में पहली जीत दर्ज की।

स्थानापन्न खिलाड़ी तरूण स्लाथिया के दो गोल सहित दूसरे हाफ में तीन गोल की बदौलत पंजाब की टीम ने टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की।

पंजाब की टीम को 37वें मिनट में अमरप्रीत सिंह ने बढ़त दिलाई जिसके बाद कप्तान परमजीत सिंह ने 63वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर पंजाब को 2-0 से आगे कर दिया।

स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरते हुए तरूण ने तुरंत प्रभाव छोड़ा और दो गोल दागकर टीम की 4-0 से जीत सुनिश्चित की।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments