मलापुरम, 19 अप्रैल (भाषा) सेना ने एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करके 75वीं संतोष ट्राफी फुटबॉल चैंपियनशिप के ग्रुप बी के मैच में मंगलवार को यहां गुजरात को 3-1 से हराया।
सेना की टीम अपने पहले मैच में मणिपुर से हार गयी थी। इस मैच में भी उसने शुरू से दबदबा बनाया लेकिन वह गुजरात था जिसने पहला गोल किया। उसकी तरफ से यह गोल जय कनानी ने दागा।
गुजरात ने इसके बाद भी अच्छा खेल दिखाया लेकिन सेना की टीम पहले हॉफ के इंजुरी टाइम में निखिल शर्मा के गोल से बराबरी करने में सफल रही।
सेना ने दूसरे हाफ में अच्छा खेल दिखाया। कृष्णकांत सिंह ने 49वें मिनट में उसे पहली बार बढ़त दिलायी जबकि 85वें मिनट में महाता ने उसकी तरफ से तीसरा गोल किया।
भाषा पंत सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.