scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमखेलसंतोष ट्राफी : मणिपुर ने गुजरात को 2-0 से हराया

संतोष ट्राफी : मणिपुर ने गुजरात को 2-0 से हराया

Text Size:

मलाप्पुरम, 21 अप्रैल (भाषा) मणिपुर ने पिछले मैच में मिली हार से वापसी करते हुए गुरुवार को यहां संतोष ट्राफी राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के ग्रुप बी मैच में गुजरात को 2-0 से शिकस्त दी।

पहले मैच में सेना को हराकर उलटफेर करने वाली मणिपुर को पिछले मैच में ओडिशा से हार मिली थी। लेकिन टीम इस जीत से सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये मजबूत स्थिति में पहुंच गयी है।

दूसरे हाफ को शुरू हुए तीन मिनट ही हुए थे कि मणिपुर को सुधीर लाइतोंजाम ने बढ़त दिला दी।

गुजरात के सिद्धार्थ नायर के आत्मघाती गोल से मणिपुर ने 2-0 की बढ़त बनायी जो अंत तक कायम रही।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments