नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) पंजाब के निशानेबाज विजयवीर सिद्धू ने बुधवार को पुरूषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा जीत ली जबकि हरियाणा की रिदम सांगवान ने यहां राष्ट्रीय चयन ट्रायल तीन और चार के छठे दिन इसी स्पर्धा में महिला और जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीते।
विजयवीर ने भारतीय अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अनीष भानवाला और आदर्श सिंह की चुनौती को पार करते हुए डा कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 32 हिट से स्वर्ण पदक जीता।
अनीष ने 28 हिट लगाये जिससे वह दूसरे स्थान पर रहे। वहीं आदर्श 21 हिट के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
रिदम ने महिलाओं और जूनियर महिला 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धाओं में पहला स्थान हासिल किया। वह 569 के स्कोर से शीर्ष पर रहीं।
पंजाब के उदयवीर सिंह ने जूनियर पुरूष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टी4 स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.