चार्लोट (अमेरिका), 19 अप्रैल (भाषा) दो बार प्रेसिडेंट कप में हिस्सा ले चुके भारत के अनिर्बान लाहिड़ी टीपीसी सॉग्रास में प्लेयर्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के बाद एक बार फिर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए इंटरनेशनल टीम में जगह बनाने की दौड़ में शामिल हैं।
प्रेसिडेंट टीम के कप्तान ट्रेवर इमेलमैन ने 2022 सत्र के लिए कप्तान के चार सहायकों को चुना है जो कनाडा के माइक वेइर, कोरिया के केजे चोई, आस्ट्रेलिया के ज्यौफ ओगिल्वी और कोलंबिया के कैमिलो विलेगास शामिल हैं।
नॉर्थ कैरोलिना के चार्लोट के क्वेल हॉलो क्लब में 20 से 25 सितंबर होने वाले टूर्नामेंट में ये चोरों इमेलमैन का साथ देंगे।
लाहिड़ी अभी तालिका में 11वें स्थान पर हैं। क्वालीफिकेशन समय 2021 ओपन चैंपियनशिप से 2022 बीएमडब्ल्यू चैंपियनशिप तक है।
टीम में प्रेसिडेंट कप अंतरराष्ट्रीय टीम तालिका से आठ खिलाड़ी जगह बनाएंगे जबकि चार खिलाड़ियों का चयन इमेलमैन करेंगे।
भाषा सुधीर पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.