लंदन, 24 अप्रैल ( भाषा ) नीदरलैंड पुरूष टीम के मुख्य कोच और आस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर रियान कैंपबेल की हालत अब स्थिर है और वह बेहोशी से बाहर हैं ।उन्हें एक सप्ताह पहले दिल का दौरा पड़ा था ।
कैंपबेल के परिवार ने आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ के द्वारा जारी बयान में उनकी स्थिति की जानकारी दी । बयान में कहा गया ,‘‘ परिवार को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि रॉयल स्टोक यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल का शानदार स्टाफ रियान को बेहोशी से निकालने में कामयाब रहा है ।’’
इसमें कहा गया ,‘‘ उनकी हालत अब स्थिर है । वह काफी कमजोरी महसूस कर रहे हैं लेकिन बातचीत कर रहे हैं और जवाब दे रहे हैं । डॉक्टरों को उम्मीद है कि वह जल्दी ही पूरी तरह से स्वस्थ हो जायेंगे ।’’
50 वर्ष के कैंपबेल को पिछले सप्ताह उस समय सीने में दर्द उठा था और सांस लेने में परेशानी हुई थी जब वह परिवार के साथ बाहर थे ।
भाषा मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.