शिलांग, 21 अप्रैल (भाषा) पेट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड (पीएसपीबी) ने अपना दबदबा बरकरार रखते हुए 83वीं सीनियर राष्ट्रीय एवं अंतरराज्यीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में गुरुवार को यहां पुरुष और महिला वर्ग के खिताब जीते।
पीएसपीबी की पुरुष टीम का यह 25वां खिताब है लेकिन उसकी महिला टीम ने पिछली बार हैदराबाद में चूकने के बाद 16वीं बार चैंपियन बनकर फिर से खिताब अपने नाम किया। पीएसपीबी की पुरुष और महिला दोनों टीम ने फाइनल में महाराष्ट्र को समान अंतर से 3-0 से हराया।
पीएसपीबी की पुरुष टीम के लिये मुकाबला आसान नहीं था, क्योंकि कप्तान ए शरथ ने स्वयं बाहर बैठकर फाइनल में मानव ठक्कर को मौका दिया। महाराष्ट्र के दीपित आर पाटिल, सिद्धेश पांडे और युवा जश मोदी ने पीएसपीबी को कड़ी चुनौती दी।
दीपित ने पहले मैच में साथियान से दो गेम जीते लेकिन पीएसपीबी के खिलाड़ी ने आखिर में अपने अनुभव का इस्तेमाल करके जीत दर्ज की।
हरमीत ने फॉर्म में चल रहे सिद्धेश पांडे को हराने से पहले एक गेम गंवाया। मानव ने भी जश मोदी से पहला गेम गंवाने के बाद वापसी की।
परिणाम इस प्रकार रहे :
पुरुष (फाइनल): पीएसपीबी ने महाराष्ट्र ए को 3-0 से हराया (जी साथियान ने दीपित आर पाटिल को 11-0, 10-12, 9-11, 11-5, 11-8 से, हरमीत देसाई ने सिद्धेश पांडे को 11-3, 11 -3, 2-11, 11-7 से, मानव ठक्कर ने जश मोदी को 10-12, 11-1, 11-4, 12-10 से हराया।)
महिला (फाइनल): पीएसपीबी ने महाराष्ट्र ए 3-0 से हराया (अर्चना कामथ ने दिया चितले को 11-2, 11-7, 11-5 से, मनिका बत्रा ने स्वास्तिका घोष को 11-4, 11-7, 15-13 से, रीथ ऋषि ने अनन्या बसाक को 11-6, 5-11, 11-8, 11-7 से हराया।)
भाषा पंत नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.