scorecardresearch
Sunday, 2 June, 2024
होमखेलमेजर लीग क्रिकेट में आगामी सत्र में होंगे छह अतिरिक्त मैच

मेजर लीग क्रिकेट में आगामी सत्र में होंगे छह अतिरिक्त मैच

Text Size:

सैन फ्रांसिस्को (अमेरिका) सात मई (भाषा) मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) का दूसरा सत्र  पांच जुलाई से शुरू होगा और इसमें छह अतिरिक्त लीग मैच खेले जायेंगे। आयोजकों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

लीग चरण के बाद चार मैचों के प्ले-ऑफ को टेक्सास के ग्रैंड प्रेयरी में आयोजित किया जायेगा।

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज कीरोन पोलार्ड की मौजूदगी वाली गत चैम्पियन एमआई न्यूयॉर्क की टीम सत्र के शुरुआती मुकाबले में पांच जुलाई को 2023 की उपविजेता सिएटल ओरकाज का सामना करेगी।

इसी दिन दूसरे मैच में फाफ डुप्लेसी की अगुवाई वाली टेक्सास सुपर किंग्स के सामने सुनील नारायण की टीम एलए नाइट राइडर्स की चुनौती होगी।

इस लीग में 2023 में एकदिवसीय विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम के स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल वाशिंगटन फ्रीडम का प्रतिनिधित्व करेंगे। वाशिंगटन फ्रीडम के कोच रिकी पोंटिंग हैं।

भाषा आनन्द पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments