scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमखेलमेघालय को हराकर बंगाल सेमीफाइनल की दौड़ में बरकरार

मेघालय को हराकर बंगाल सेमीफाइनल की दौड़ में बरकरार

Text Size:

मलाप्पुरम, 22 अप्रैल ( भाषा ) एक रोमांचक मुकाबले में मेघालय को 4 . 3 से हराकर बंगाल संतोष ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश की दौड़ में बना हुआ है ।

चार दिन पहले केरल से दो गोल से हारने के बाद रिकॉर्ड 32 बार के चैम्पियन बंगाल ने मोहम्मद फरदीन अली मोल्ला (23वां और 43वां मिनट ) और महितोष रॉय (49वां और 69वां मिनट ) के दो दो गोल की मदद से जीत दर्ज की ।

मेघालय के लिये सांगती जनाइ एस ने 40वें जबकि शानो तारियांग ने 46वें और 65वें मिनट में गोल दागे ।

बंगाल के अब तीन मैचों में छह अंक है और वह शीर्ष पर काबिज केरल से एक ही अंक पीछे है । अब उसका सामना ग्रुप ए के अगले मैच में रविवार को राजस्थान से होगा ।

भाषा मोना नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments