scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमखेलमुंबई सिटी ने एसीएल में एतिहासिक अभियान जीत से समाप्त किया

मुंबई सिटी ने एसीएल में एतिहासिक अभियान जीत से समाप्त किया

Text Size:

रियाद, 27 अप्रैल (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम मुंबई सिटी एफसी ने यहां अपने अंतिम ग्रुप मैच में इराक के क्लब ‘एयर फोर्स क्लब’ को 1-0 से हराकर एएफसी चैम्पियंस लीग (एसीएल) में अपना एतिहासिक अभियान जीत से समाप्त किया।

मुंबई सिटी के लिये डिएगो मौरिसियो ने 31वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को मंगलवार की रात पूरे तीन अंक दिलाये।

इस महाद्वीपीय शीर्ष स्तर की क्लब प्रतियोगिता में यह मुंबई सिटी एफसी की दूसरी जीत है जबकि टीम इसमें पदार्पण कर रही है।

मुंबई की टीम ने ‘डबल राउंड-रॉबिन ग्रुप’ लीग के पहले मैच में इसी प्रतिद्वंद्वी टीम पर 2-1 से जीत दर्ज की थी।

मुंबई सिटी ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रही जो एक उपलब्धि है। उसके छह मैचों में सात अंक रहे। टीम ने संयुक्त अरब अमीरात की अल जजीरा टीम के खिलाफ गोल रहित ड्रा खेला था।

लेकिन कोच डेस बकिंघम की मुंबई सिटी राउंड 16 में जगह बनाने से चूक गयी क्योंकि वह सभी पांच ग्रुप में दूसरे स्थान पर काबिज तीन सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक नहीं बन सकी।

पांच ग्रुप की विजेता टीमें और दूसरे स्थान पर रहने वाली सर्वश्रेष्ठ तीन टीमें राउंड 16 के लिये क्वालीफाई करती हैं।

एयर फोर्स क्लब ने इस मुकाबले से पहले अल जजीरा के खिलाफ 3-2 से जीत दर्ज की थी जबकि मुंबई की टीम को पिछले मैच में सऊदी अरब की अल शबाब से 0-6 के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments