रियाद, 23 अप्रैल (भाषा) इंडियन सुपर लीग की टीम मुंबई सिटी एफसी सऊदी अरब के अल शबाब क्लब के हाथों 0-6 से करारी हार झेलने के कारण एएफसी चैंपियन्स लीग फुटबॉल प्रतियोगिता से बाहर हो गयी।
शुक्रवार की रात को खेले गये ग्रुप बी के इस मैच में अल शबाब की तरफ से हट्टन बाहेब्री ने हैट्रिक जमायी।
बाहेब्री ने 19वें मिनट में ही अल शबाब को बढ़त दिला दी थी। इसके बाद उन्होंने 64वें और 66वें मिनट में गोल करके हैट्रिक पूरी की।
इस बीच पहले हॉफ में मध्यांतर से 10 मिनट पहले मुंबई सिटी के कप्तान मुर्तदा फाल ने आत्मघाती गोल कर दिया। इससे सऊदी अरब की टीम मध्यांतर तक 2-0 से आगे थी।
अल शबाब ने दूसरे हॉफ में अधिक हमलावर तेवर अपनाये। बाहेब्री के अलावा इस बीच अब्दुल्ला अल जोइ (52वें मिनट) और कार्लोस (81वें मिनट) ने गोल करके अपनी टीम की बड़ी जीत सुनिश्चित की।
अल शबाब ने 13 अंकों के साथ अगले दौर में जगह बनायी जबकि मुंबई सिटी को बाहर का रास्ता देखना पड़ा। मुंबई अपना आखिरी मैच एयरफोर्स क्लब से खेलेगा जिसमें वह तालिका में अपनी स्थिति सुधारने की कोशिश करेगा।
भाषा पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.