मुंबई, 11 जुलाई (भाषा) मुंबई सिटी एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के आगामी सत्र के लिए गुरुवार को यूनान के स्ट्राइकर निकोलाओस केरेलिस से अनुबंध की घोषणा की।
निकोस केरेलिस के नाम से भी पहचाना जाने वाला यह फुटबॉलर पहली बार भारत में खेलेगा। केरेलिस ने अपने युवा करियर की शुरुआत एर्गोटेलिस की ओर से की और फिर 2007 में सीनियर स्तर पर पेशेवर पदार्पण किया।
केरेलिस रूस के एम्कर पर्म, बेल्जियम के गेंक, इंग्लैंड के ब्रेंटफोर्ड और नीदरलैंड के एडीओ डेन हैग सहित सात क्लबों की ओर से खेल चुके हैं। मुंबई सिटी एफसी उनका आठवां क्लब है।
केरेलिसने पेशेवर स्तर पर 361 मैच में 103 गोल दागे हैं।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.