मुंबई, 24 अप्रैल ( भाषा ) मुंबई के पूर्व तेज गेंदबाज और 2006 . 07 रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने वाली टीम के सदस्य रहे राजेश वर्मा का यहां रविवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया ।
वर्मा 40 वर्ष के थे ।
मुंबई के उनके पूर्व साथी खिलाड़ी भाविन ठक्कर ने उनके निधन की पुष्टि की ।
अपने कैरियर में सात ही प्रथम श्रेणी मैच खेल सके वर्मा 2006 . 07 में मुंबई की रणजी ट्रॉफी चैम्पियन टीम के अहम सदस्य थे ।
उन्होंने 2002 . 03 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया और पंजाब के खिलाफ 2008 में ब्रेबोर्न स्टेडियम में आखिरी मैच खेला था । उन्होंने सात मैचों में 23 विकेट लिये । इसके अलावा उन्होंने 11 ‘लिस्ट ए’ मैच खेलकर 20 विकेट चटकाये ।
भाषा मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.