कोलकाता, 24 मई (भाषा) एटीके मोहन बागान (एटीकेएमबी) ने एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) कप के ग्रुप चरण के अपने आखिरी मैच में मंगलवार को यहां मालदीव की टीम माजिया स्पोर्ट्स एंड रिक्रिएशन पर 5-2 की बड़ी जीत के साथ नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई किया।
ग्रुप डी के इस मैच में एटीकेएमबी के लिए जॉनी काउको (26वें और 37वें मिनट) ने दो गोल किये जबकि अनुभवी रॉय कृष्णा( 56वां मिनट), सुभाशीष बोस ( 58वां मिनट) और कार्ल मैकहघ (71वां मिनट) ने एक -एक गोल दागा।
माजिया की टीम के लिए दोनों गोल ताना (45वें और 75वें मिनट) ने किये।
दिन के शुरुआती मुकाबले में आई-लीग चैम्पियन गोकुलम केरल की बांग्लादेश की टीम बसुंधरा किंग्स के खिलाफ 1-2 की हार के बाद इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम एटीकेएमबी को अगले चरण में पहुंचने के लिए इस मैच में जीत की जरूरत थी।
मंगलवार की जीत से एटीकेएमबी और बसुंधरा के छह-छह अंक हो गये । टूर्नामेंट के नियमों के मुताबिक अंक बराबर होने पर आपस के मैच को जीतने वाली टीम अगले दौर के लिए क्वालीफाई करेगी। एटीकेएमबी ने अपने पिछले मैच में बसुंधरा को 4-0 से हराया था।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.