बेंगलुरू, 27 अप्रैल (भाषा) विराज मदप्पा ने बुधवार को यहां दूसरे दौर में चार अंडर 68 का कार्ड खेलने के बाद एशियाई खेलों के गोल्फ ट्रायल्स के पुरूष वर्ग में चार शॉट की एकल बढ़त हासिल की जबकि महिला वर्ग में अवनि प्रशांत ने आठ अंडर 64 के कार्ड से जाहन्वी बक्शी के साथ संयुक्त बढ़त बनायी।
पुरूष वर्ग के लिये उपलब्ध दो स्थानों में 16 गोल्फर एक दूसरे को पछाड़ने में जुटे हैं जबकि 11 महिला गोल्फर एक स्थान के लिये मशक्कत कर रही हैं।
चीन के हांगझोऊ में इस साल के अंत में होने वाले एशियाई खेलों के लिये पुरूषों में अनिर्बान लाहिड़ी और शुभंकर शर्मा तथा महिलाओं में अदिति अशोक और त्वेसा मलिक का चयन उनकी विश्व रैंकिंग के आधार पर पहले ही हो चुका है।
अवनि और जाहन्वी का दो दौर में कुल स्कोर छह अंडर 138 का है।
करणदीप कोचर लगातार दूसरा 69 का कार्ड खेलने के बाद मदप्पा के बाद युवराज सिंह संधू के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। भाषा नमिता मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.