scorecardresearch
Sunday, 2 June, 2024
होमखेलभारत में और अधिक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट कराने की योजना बना रहा है एआईसीएफ: अध्यक्ष नारंग

भारत में और अधिक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट कराने की योजना बना रहा है एआईसीएफ: अध्यक्ष नारंग

Text Size:

चेन्नई, पांच मई (भाषा) अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के अध्यक्ष नितिन नारंग ने कहा कि वे देश में अधिक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी करने की योजना बना रहे हैं ताकि शीर्ष खिलाड़ियों को कई विश्व स्तरीय प्रतियोगितायें खेलने को मिल सकें।

नारंग ने कहा कि देश के सभी शीर्ष खिलाड़ियों को हर साल हर बड़े टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिल सकता है इसलिये एआईसीएफ जल्द ही अपना अंतरराष्ट्रीय ‘सुपर टूर्नामेंट’ शुरू करेगा। हालांकि उन्होंने इसकी ज्यादा जानकारी नहीं दी।

नारंग ने ‘पीटीआई’ से कहा, ”इसमें (सुपर टूर्नामेंट) एक निश्चित संख्या में भारतीय खिलाड़ियों की हिस्सेदारी होगी जबकि विदेशी खिलाड़ियों को भी भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जायेगा। इससे देश के खिलाड़ियों को कम खर्च में विदेश में खेलने जैसा ही अनुभव मिलेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘भारतीय खिलाड़ी विदेश के खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और कुछ भारतीयों से बात करने के बाद पता चला कि कुछ वैश्विक टूर्नामेंटों में भाग लेने वाले भारतीयों की संख्या पर एक सीमा तय की जायेगी। ’’

नारंग ने कहा कि महासंघ की योजना काफी संख्या में एआईसीएफ के टूर्नामेंट की मेजबानी करने की है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम एआईसीएफ राउंड रॉबिन एलीट टूर्नामेंट आयोजित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जिसमें शीर्ष भारतीय खिलाड़ी एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करेंगे। ये टूर्नामेंट देश में और अधिक टूर्नामेंट आयोजित करने में मदद करेंगे। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments