scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमखेलभारतीय भारोत्तोलकों का जूनियर भारोत्तोलन विश्व चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन

भारतीय भारोत्तोलकों का जूनियर भारोत्तोलन विश्व चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) भारतीय भारोत्तोलक ज्ञानेश्वरी यादव और वी. रितिका ने यूनान के हेराक्लिओन में आईडब्ल्यूएफ जूनियर विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में 49 किलोग्राम भार वर्ग में क्रमशः तीन रजत और दो कांस्य पदक जीते।

टूर्नामेंट के पहले दिन भारतीय भारोत्तोलकों ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।

भारतीय भारोत्तोलन महासंघ अध्यक्ष सहदेव यादव ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यह जानकर खुशी हो रही है कि जूनियर विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप के सभी सत्रों में अब तक भारतीय भारोत्तोलकों द्वारा केवल तीन समग्र पदक जीते गए थे। यह पदक सैखोम मीराबाई चानू (कांस्य), झिल्ली डालाबेहेरा (कांस्य) और अचिंता शिउली (रजत) ने जीते थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ आईडब्ल्यूएफ जूनियर (पुरुष और महिला) विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2022 के शुरुआती दिन भारतीय भारोत्तोलकों ने 3 पदक जीते। इसमें एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक शामिल है। आने वाले दिनों में और पदक की उम्मीद है।’’

भाषा आनन्द पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments