मेनोर्का (स्पेन) 24 अप्रैल (भाषा) पन्द्रह साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने सात मैच में छह अंक के साथ रविवार को मेनोर्का ओपन शतरंज टूर्नामेंट में जीत हासिल की।
शीर्ष 10 में सात भारतीय खिलाड़ी रहे जिसमें आर्यन चोपड़ा (5.5 अंक) उपविजेता बने।
गुकेश का दो सप्ताह में यह दूसरा खिताब है। उन्होंने पुरस्कार राशि के तौर पर 1,600 यूरो हासिल करने के साथ 13.4 ईएलओ अंक प्राप्त किए। वह विश्व रैंकिंग में शीर्ष 80 में पहुंच गये।
अनुभवी भारतीय जीएम एसपी सेथुरमन ने पांचवां स्थान हासिल किया तो वही रौनक साधवानी, निहाल सरीन, तेजी से उभर रहे अर्जुन एरिगैसी और बी अधिबान क्रमश: सातवें से 10वें स्थान पर रहे।
भाषा आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.