मालमो (स्वीडन), नौ मई (भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी ने सोमवार को यहां टेप सिजेमैन राउंड रोबिन शतरंज टूर्नामेंट में सात दौर में चार अंक जुटाकर दूसरा स्थान हासिल किया।
एरिगेसी ने अंतिम दौर की बाजी में अपने से बेहतर रैंकिंग वाले चेक गणराज्य के डेविड नवारा को 59 चाल में बराबरी पर रोका। इस 18 वर्षीय भारतीय के अलावा इंग्लैंड के अनुभवी माइकल एडम्स और स्वीडन के निल्स ग्रेंडेलियस के भी चार अंक थे लेकिन एरिगेसी ने बेहतर टाईब्रेक स्कोर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।
एरिगेसी ने दो जीत दर्ज की जबकि चार बाजी ड्रॉ रही। उन्होंने एक बाजी में हार का सामना करना पड़ा।
अमेरिका के हेन्स मोक नीमैन ने पांच अंक के साथ खिताब जीता।
एरिगेसी ने स्पेन के अनुभवी एलेक्सेई शिरोव को हराकर शुरुआत की और फिर यूएई के सालेह सलेम एआर को भी मात दी। उन्हें तीसरे दौर में नीमैन के खिलाफ हार झेलनी पड़ी जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा।
भारतीय ग्रैंडमास्टर ने आखिर चार दौर में ग्रेंडेलियस, नीदरलैंड के जोर्डन वान फोरेस्ट, एडम्स और नवारा से ड्रॉ खेला।
भाषा सुधीर मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.