अंताल्या (तुर्की), 20 अप्रैल (भाषा) भारतीय तीरंदाजों ने बुधवार को यहां कम्पाउंड टीम स्पर्धा के फाइनल में क्वालीफाई कर विश्व कप चरण एक में देश के लिये एक पदक पक्का कर दिया।
अभिषेक वर्मा, रजत चौहान और अमन सैनी की तिकड़ी ने ब्रिटेन के प्रतिद्वंद्वियों की कड़ी चुनौती से पार पाते हुए 236-235 से जीत दर्ज की।
अब खिताबी भिंड़त के लिये नौंवी वरीय भारतीय तिकड़ी का सामना फ्रांस से होगा।
मुस्कान किरार, अवनीत कौर और प्रिया गुर्जर की कम्पाउंड महिला टीम को हालांकि तुर्की से 233-235 से हार का सामना करना पड़ा जिससे टीम क्वार्टरफाइनल चरण में बाहर हो गयी।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.