नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) विश्व के नंबर एक खिलाड़ी प्रमोद भगत और दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी सुकांत कदम साओ पाउलो में मंगलवार से शुरू हो रहे ब्राजील पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारतीय पैरा बैडमिंटन दल की अगुवाई करेंगे।
बीडब्ल्यूएफ (विश्व बैडमिंटन महासंघ) पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय लेवल 2 की इस प्रतियोगिता का आयोजन दो साल के अंतराल के बाद हो रहा है।
भगत ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘वर्ष 2022 की शुरुआत स्पेन में खेले गये टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के साथ हुई थी और मैं इस लय को जारी रखकर जीत हासिल करना चाहता हूं। मेरी तैयारियां अच्छी चल रही हैं।’’
तोक्यो पैरालिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले भगत ने पिछले महीने स्पेनिश पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल में दो रजत और एक कांस्य पदक जीता था।
स्पेन में कांस्य पदक जीतने वाले सुकांत कदम ने कहा, ‘‘मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और परिणाम सभी के सामने है। ब्राजील टूर्नामेंट इस साल के आखिर में होने वाले एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप के लिये मेरी तैयारियों का हिस्सा है।’’
भगत और कदम के अलावा इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले अन्य शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों में मनोज सरकार, तरुण ढिल्लों, पारुल परमार, नितेश राणा, मानसी जोशी, पलक कोहली और नित्या श्री शामिल हैं।
भाषा पंत सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.