scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमखेलब्राजील पैरा बैडमिंटन : तरूण, कदम को स्वर्ण और रजत , भगत को दो कांस्य

ब्राजील पैरा बैडमिंटन : तरूण, कदम को स्वर्ण और रजत , भगत को दो कांस्य

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल ( भाषा ) तरुण ढिल्लो और सुकांत कदम ने साओ पाउलो में ब्राजील पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल में ‘एसएल 4’ वर्ग में क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीते जबकि तोक्यो पैरालम्पिक चैम्पियन प्रमोद भगत ने ‘एसएल 3’ स्पर्धा में दो कांस्य पदक हासिल किये । भारत की झोली में कुल 28 पदक गिरे ।

भारतीय पैरा बैडमिंटन दल ने आठ स्वर्ण, सात रजत और 13 कांस्य पदक जीते ।

‘एसएल 4’ वर्ग में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी कदम ने जर्मनी के मार्शल एडम को 21 . 19, 21 . 13 से हराया लेकिन फाइनल में तरुण से हार गए ।

तरुण और कदम का मुकाबला काफी रोमांचक रहा लेकिन आखिर में तरुण ने 21 . 17, 20 . 22 और 21 . 18 से जीत दर्ज की ।

कदम ने कहा ,‘‘ मैं नतीजे से थोड़ा निराश हूं क्योंकि मैने सब कुछ लगा दिया था । तरूण ने बेहतर खेला और निर्णायक अंक बनाये । मैं हर टूर्नामेंट में अपने खेल में सुधार ला रहा हूं ।’’

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी भगत को कुमार नितेश ने 21 . 7, 19 . 21, 21 . 19 से हराया । नितेश ने जापान के दाइसुके फुजीहारा को 21 . 15, 18 . 21, 21 . 18 से हराकर स्वर्ण पदक जीता ।

मिश्रित युगल में प्रमोद भगत और पलक कोहली को जापान के फुजीहारा और अकिको सुगिनो ने तीन सेटों में हराया ।

नितेश और तरुण के अलावा पारूल परमार , ज्योति परमार, ज्योति वर्मा, मनीषा रामदास , हार्दिक मक्कड़. रूतिक रघुपति , अरवाज अंसारी . दीप रंजन बिसोयी, मनीषा रामदास . मनदीप कौर ने भी स्वर्ण पदक जीता ।

प्रेम कुमार अले, मनदीप कौर, नित्या एस, पलक कोहली . पारूल परमार, चिराग बरेठा . मनदीप कौर, तरुण ढिल्लो . नितेश कुमार ने रजत पदक जीते ।

मनोज सरकार, निलेश गायकवाड़, धिंगाराम, अम्मु मोहन, मनोज सरकार . विक्रम कुमार, चिराग बरेठा . निलेश गायकवाड़, प्रेम कुमार . अबु हुबैदा, शशांक कुमार . अम्मु मोहन , अम्मु मोहन, अराती पाटिल, नित्या एस . लताताई उमरेकर , प्रमोद भगत . पलक कोहली ने कांस्य पदक जीते ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments