मनीला (फिलिपीन्स), 26 अप्रैल (भाषा) सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारत की शीर्ष पुरुष जोड़ी ने मंगलवार को यहां सीधे गेम में जीत के साथ बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप (बीएसी) के दूसरे दौर में जगह बनाई।
दुनिया की सातवें नंबर और यहां तीसरी वरीय भारतीय जोड़ी को अपिलुक गेटराहोग और नातचानोन तुलामोक की थाईलैंड की जोड़ी के खिलाफ पहले दौर के मुकाबले में 21-13 21-9 की जीत के दौरान अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा। भारतीय जोड़ी ने 27 मिनट में जीत दर्ज की।
सात्विक और चिराग अगले दौर में अकिरो कोगा और ताइची साइतो की जापान की जोड़ी से भिड़ेंगे।
इशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो ने भी मिश्रित युगल के दूसरे दौर में जगह बनाई। भारतीय जोड़ी ने लाउ च्युक हिम और युंग एनगा टिंग की हांगकांग की जोड़ी को आधा घंटा चले मुकाबले में 21-15 21-17 से शिकस्त दी।
कृष्ण प्रसाद गारगा और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला की भारतीय पुरुष जोड़ी को हालांकि पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद कांग मिनह्युक और किम वोन्हो की दक्षिण कोरिया की जोड़ी के खिलाफ तीन गेम में 10-21 21-19 16-21 से हार झेलनी पड़ी।
आज ही पुरुष युगल में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की भिड़ंत फजार अलफियान और मोहम्मद रियान एड्रियांतो की इंडोनेशिया की चौथी वरीय जोड़ी से होगी जबकि मिश्रित युगल में वेंकट गौरव प्रसाद और जूही देवांगन को इंडोनेशिया के प्रवीण जोर्डन और मेलाती देइवा ओकतावियानिती के खिलाफ उतरना है।
भाषा सुधीर मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.