scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमखेलबिजली गुल होने के कारण सीएसके की पारी के दौरान 1.4 ओवर तक डीआरएस उपलब्ध नहीं रहा

बिजली गुल होने के कारण सीएसके की पारी के दौरान 1.4 ओवर तक डीआरएस उपलब्ध नहीं रहा

Text Size:

मुंबई, 12 मई (भाषा) चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और मुंबई इंडियन्स के बीच गुरुवार को यहां के वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान शुरुआत के लगभग दो ओवरों में बिजली गुल होने के कारण निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) उपलब्ध नहीं थी।

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी की शुरुआत में फ्लड लाइट टावरों में से एक में बिजली कटौती के कारण शुरुआती 1.4 ओवर तक डीआरएस उपलब्ध नहीं था। इस दौरान चेन्नई की टीम ने तीन विकेट गंवा दिये।

सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ( शून्य) और रॉबिन उथप्पा (एक) क्रमश: डेनियल सैम्स और जसप्रीत बुमराह की गेंद पर पगबाधा आउट हुए और चेन्नई की टीम डीआरएस नहीं ले सकी। उथप्पा के पवेलियन लौटने के बाद अंपायरों ने डीआरएस के उपलब्ध होने  बारे में बताया।

टॉस से ठीक पहले फ्लड लाइट टावरों में से एक बंद हो गया, जिसमें कुछ मिनट की देरी हुई।

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर चेन्नई को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments