scorecardresearch
Saturday, 28 December, 2024
होमखेलप्रधानमंत्री मोदी ने टेबल टेनिस खिलाड़ी विश्व दीनदयालन के निधन पर शोक जताया

प्रधानमंत्री मोदी ने टेबल टेनिस खिलाड़ी विश्व दीनदयालन के निधन पर शोक जताया

Text Size:

चेन्नई, 18 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सोमवार को प्रतिभावान टेबल टेनिस खिलाड़ी विश्व दीनदयालन के मेघालय में शिलांग के समीप सड़क दुर्घटना में मौत पर शोक जताया।

मोदी ने कहा कि रविवार को सड़क दुर्घटना में तमिलनाडु के खिलाड़ी की मौत स्तब्ध करने वाली और दुखद थी।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘टेबल टेनिस चैंपयिन विश्व दीनदयालन का निधन स्तब्ध करने वाला और दुखद है। साथी खिलाड़ी उसकी सराहना करते थे और कई प्रतियोगिताओं में उसने अपना लोहा मनवाया था। इस दुखद समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और मित्रों के साथ है। ओम शांति।’’

केंद्रीय विधि मंत्री किरेन रीजीजू ने भी उनके निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, ‘‘83वीं सीनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए शिलांग जाते हुए मेघालय के री-भोई में दुर्घटना में तमिलनाडु के युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी विश्व दीनदयालन के निधन के बारे में जानकर बेहद दुखी हूं। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। भागवान उनकी आत्मा को शांति दे।’’

स्टालिन ने शोक जताते हुए कहा कि वह खिलाड़ी के निधन की दिल तोड़ने वाली खबर सुनकर स्तब्ध हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हमारे युवा, प्रतिभावान टेबल टेनिस खिलाड़ी विश्व दीनदयालन के असामयिक निधन की दिल तोड़ने वाली खबर सुनकर स्तब्ध हूं। वह दिग्गज खिलाड़ी बनने की राह पर था और मुझे दुख है कि वह इतनी जल्दी हमें छोड़कर चले गए। मैं उनके परिवार, मित्रों और खेल जगत के प्रति संवेदना जाहिर करता हूं।’’

दीनदयालन 18 वर्ष के थे। वह 83वीं सीनियर राष्ट्रीय और अंतर-राज्यीय चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए शिलांग जा रहे थे।

वह अपने तीन साथियों के साथ कार से गुवाहाटी से शिलांग जा रहे थे जब विपरीत दिशा से आ रहा एक 12-पहिया ट्रेलर सड़क के डिवाइडर से होकर कार से टकराकर खाई में गिर गया।

दीनदयालन उदीयमान खिलाड़ी थे और उन्होंने रैंकिंग स्तर के कई खिताब जीते थे। उन्हें 27 अप्रैल से आस्ट्रिया के लिंज में डब्ल्यूटीटी युवा चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करना था।

भाषा सुधीर पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments