scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमखेलपैरा एशियाई तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिये एएआई को एक करोड़ रुपये का अनुदान

पैरा एशियाई तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिये एएआई को एक करोड़ रुपये का अनुदान

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने आगामी एशियाई पैरा तीरंदाजी चैंपियनशिप के आयोजन के लिये बुधवार को भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) को एक करोड़ रुपये का वित्तीय अनुदान प्रदान करने को मंजूरी दी।

पहले यह प्रतियोगिता कजाखस्तान में आयोजित की जानी थी लेकिन वह रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण मेजबानी से हट गया था। इसके बाद भारत को इसकी मेजबानी सौंपी गयी।

प्रतियोगिता का आयोजन 31 मई से छह जून के बीच यमुना खेल परिसर में किया जाएगा।

साइ ने कहा, ‘‘इस अनुदान का उपयोग खिलाड़ियों के ठहरने, परिवहन, खेल स्थल के किराये, उपकरणों की लागत, पुरस्कार राशि, मेजबानी और प्रतियोगिता स्वीकृति शुल्क आदि के लिये किया जा सकता है।’’

भाषा पंत मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments