नवी मुंबई, 23 अप्रैल (भाषा) गुजरात टाइटन्स ने कप्तान हार्दिक पंड्या (67 रन) के अर्धशतक की बदौलत शनिवार को यहां खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ नौ विकेट पर 156 रन बनाये।
पंड्या के अलावा डेविड मिलर ने 27 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने 25 रन का योगदान दिया। राहुल तेवतिया ने 17 रन बनाये।
केकेआर के लिये टिम साउदी ने 24 रन देकर तीन विकेट चटकाये जबकि अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने आये आंद्रे रसेल ने पांच रन देकर चार विकेट झटके।
उमेश यादव और शिवम मावी को एक एक विकेट मिला।
भाषा
नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.