scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमखेलदो अंतरराष्ट्रीय चैलेंजर्स की मेजबानी की योजना बना रहा है बीएआई

दो अंतरराष्ट्रीय चैलेंजर्स की मेजबानी की योजना बना रहा है बीएआई

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने 2028 के ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए देश में दो बीडब्ल्यूएफ अंतरराष्ट्रीय चैलेंजर्स का आयोजन, 30 कोच की नियुक्ति और अंडर-11 वर्ग में राष्ट्रीय चैंपियनशिप आयोजित करने का फैसला किया है।

यह फैसले कार्यकारी परिषद की बैठक में किये जो भारत की बैकॉक में थॉमस कप में ऐतिहासिक जीत के बाद आयोजित की गयी। भारत ने फाइनल में इंडोनेशिया को 3-0 से हराया था।

बीएआई के सचिव संजय मिश्रा ने पीटीआई से कहा, ‘‘हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम लय न खोएं, इसलिए कार्यकारिणी की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि भारत दो बीडब्ल्यूएफ अंतरराष्ट्रीय चैलेंजर्स की मेजबानी करेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसे हमारे (बीएआई) अध्यक्ष ने मंजूरी दे दी है और हम जल्द ही इस बारे में बीडब्ल्यूएफ को लिखेंगे। हमें इनकी मेजबानी मिलने की उम्मीद है।’’

एक वर्ष में कुल 31 अंतरराष्ट्रीय चैलेंजर्स टूर्नामेंट होते हैं, जिनमें से भारत 2022 में केवल एक की मेजबानी करेगा जो 11 से 16 अक्टूबर तक बेंगलुरू में आयोजित किया जाएगा।

मिश्रा ने कहा, ‘‘पेरिस ओलंपिक में अभी दो साल बाकी हैं, इसलिए हमें 2028 के ओलंपिक को लक्ष्य बनाना है। ये सभी कदम भविष्य को ध्यान में रखकर उठाये गये हैं।’’

बीएआई ने इसके साथ ही 30 कोच की भर्ती करके अपने कोचिंग पैनल को बढ़ाने का फैसला किया है।

मिश्रा ने कहा, ‘‘बीएआई कम से कम 30 कोच की नियुक्ति करेगा और उन्हें विभिन्न छोटे क्षेत्रीय केंद्रों में भेजा जाएगा। इसके लिये पूर्व खिलाड़ी और एनआईएस कोच आवेदन कर सकते हैं। उन्हें 50,000 रुपये से दो लाख रुपये तक का वेतन दिया जाएगा।’’

इसके अलावा बीएआई सचिव ने कहा कि संघ जल्द ही अंडर -11 राष्ट्रीय चैंपियनशिप का भी आयोजन करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हम अंडर-11 राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन करेंगे तथा इसका प्रसारण दूरदर्शन पर किया जाएगा ताकि देश के दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले युवा इस खेल से जुड़ने के लिये प्रेरित हो सकें।’’

भाषा पंत सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments