scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमखेलदिल्ली-एनसीआर ओपन गोल्फ में गंडास और मलिक की संयुक्त बढ़त कायम

दिल्ली-एनसीआर ओपन गोल्फ में गंडास और मलिक की संयुक्त बढ़त कायम

Text Size:

नोएडा, 21 अप्रैल (भाषा) गुरुग्राम के मनु गंडास और नोएडा के अमरदीप मलिक ने गुरुवार को यहां दिल्ली-एनसीआर ओपन गोल्फ में तीसरे दिन भी अपनी संयुक्त बढ़त बरकरार रखी।

बादलों के कारण पिछले दो दिनों की तुलना में गुरुवार का दिन थोड़ा ठंडा था लेकिन हवा तेज थी। गंडास (65-69-67) और मलिक (65-67-69) 15 अंडर 201 के कुल स्कोर से तीसरे दौर में भी संयुक्त बढ़त बनाये हैं।

दोनों ने चार शॉट की बढ़त बनायी हुई है।

गंडास ने पांच अंडर 67 का कार्ड खेला तो मलिक ने तीसरे दौर में तीन अंडर 69 का कार्ड बनाया। इससे दोनों संयुक्त रूप से लगातार तीसरे दिन शीर्ष पर कायम हैं।

इससे अंतिम दौर में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments