scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमखेलदिग्गज फर्राटा धावक गैटलिन टीसीएस विश्व 10के बेंगलुरु मैराथन को बढ़ावा देंगे

दिग्गज फर्राटा धावक गैटलिन टीसीएस विश्व 10के बेंगलुरु मैराथन को बढ़ावा देंगे

Text Size:

  बेंगलुरु, 19 अप्रैल (भाषा) ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता धावक जस्टिन गैटलिन को 15 मई को होने वाली 14वीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) विश्व 10के (10 किलोमीटर) बेंगलुरु मैराथन के लिए मंगलवार को ब्रांड दूत बनाया गया।

  गैटलिन ने 2004 की ओलंपिक 100 मीटर दौड़ के स्वर्ण पदक विजेता है। उन्होंने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भी चार बार स्वर्ण पदक जीता है।

उन्होंने 2003 से 2019 तक के अपने शानदार करियर में कम से कम 17 वैश्विक पदक जीते है।

इस आयोजन के प्रमोटर ‘प्रोकैम इंटरनेशनल’ द्वारा जारी बयान में गैटलिन ने कहा, ‘‘ पिछले दो साल हम सभी के लिए चुनौतीपूर्ण रहे हैं और इसने मुझे एक साथ रहने के महत्व का एहसास कराया है। खेल हमेशा लोगों को एकजुट करता आया है और मैं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज विश्व 10के बेंगलुरु का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह भारत की मेरी पहली यात्रा होगी, और मैं नये अनुभव के लिए बेहद उत्सुक हूं ।’’

विश्व एथलेटिक्स ‘एलीट लेबल रेस’ में 210,000 डॉलर की इनामी राशि है। इसमें दुनिया के लंबी दूरी के बेहतरीन धावकों के साथ भारत के हजारों धावक भी भाग लेंगे।

भाषा आनन्द मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments