टैरागोना (स्पेन), 25 अप्रैल (भाषा) भारतीय गोल्फर एसएसपी चौरसिया ने अंतिम दौर में इवन पार 70 का स्कोर बनाया और इस तरह से आईएसपीएस हांडा चैंपियनशिप में संयुक्त 56वें स्थान पर रहकर अपने अभियान का अंत किया।
चौरसिया इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले एकमात्र भारतीय थे। वह तीसरे दौर के बाद संयुक्त् 64वें स्थान पर चल रहे थे लेकिन चौथे और अंतिम दौर में इवन पार के स्कोर से यह 43 वर्षीय गोल्फर संयुक्त 56वें स्थान पर पहुंचने में सफल रहा।
चौरसिया ने अंतिम दौर में तीन बर्डी बनायी लेकिन इस बीच इतनी ही बोगी भी की।
स्पेन के पाब्लो लारजाबल ने अंतिम दौर में आठ अंडर 62 का स्कोर बनाया और एक शॉट से खिताब जीता। स्पेन के एड्रियन ओटेगुई, कनाडा के आरोन कॉकरिल और दक्षिण अफ्रीका के हेनी डुप्लेसी संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे।
भाषा पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.