scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमखेलचरणजोत सिंह, मयंक प्रजापति एशियाई खेलों में ‘ईस्पोर्ट्स’ में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे

चरणजोत सिंह, मयंक प्रजापति एशियाई खेलों में ‘ईस्पोर्ट्स’ में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) चरणजोत सिंह और मयंक प्रजापति ने शनिवार को राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अपने-अपने मुकाबले जीतकर एशियाई खेलों में ‘ईस्पोर्ट्स’ स्पर्धा के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया।

चीन में 10 से 25 सितंबर तक होने वाले एशियाई खेलों में पहली बार ‘ईस्पोर्ट्स’ को पदक श्रेणी वाले खेलों में शामिल किया गया है। इसमें पदक की आठ स्पर्धाएं होगी जिसमें ‘फीफा’, ‘पबजी मोबाइल’, ‘एरिना ऑफ वेलोर’, ‘डोटा 2’, ‘लीग ऑफ लीजेंड्स’, ‘ड्रीम थ्री किंगडम्स 2’, ‘हर्थस्टोन’ और ‘स्ट्रीट फाइटर वी’ जैसे ऑनलाइन खेल शामिल है।

चरणजोत ‘फीफा’ स्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे जबकि प्रजापति ने  ‘स्ट्रीट फाइटर वी’ स्पर्धा में अपना टिकट पक्का किया है।

चंडीगढ़ के चरणजोत ने भारतीय ‘ईस्पोर्ट्स’ महासंघ (ईएसएफआई) के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय ईस्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2022 (एनईएससी ’22) में ‘फीफा 22’ के फाइनल में कर्मन सिंह को 4-1 और 6-5 से हराया।

दिल्ली के प्रजापति ने ‘स्ट्रीट फाइटर वी’ के फाइनल में अयान विश्वास को 3-0 से हराकर एशियाई खेलों में जगह बनाई।

ईएसएफआई के निदेशक लोकेश सूजी ने पीटीआई को बताया कि भारत ‘ईस्पोर्ट्स’ की पांच स्पर्धाओं में टीम भेजने को लेकर निश्चित है।  ‘ड्रीम थ्री किंगडम 2’ में भारत का प्रतिनिधित्व अभी पक्का नहीं है जबकि ‘पबजी मोबाइल’ और ‘एरिना ऑफ वेलोर’ जैसे ‘ईस्पोर्ट्स’ खेल देश में प्रतिबंधित हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ भारत के पास एशियाई खेलों में ‘फीफा’ और ‘स्ट्रीट फाइटर वी’ में अच्छा प्रदर्शन करने का मौका है। हमने इंडोनेशिया में 2018 एशियाई खेलों में कांस्य जीता था। उस समय ‘ईस्पोर्ट्स’ को प्रदर्शनी खेल के तौर पर शामिल किया गया था।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments