scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमखेलघरेलू मैदान पर खिताब बचाने का मतलब और अधिक दबाव : मप्र कोच वंदना उइके

घरेलू मैदान पर खिताब बचाने का मतलब और अधिक दबाव : मप्र कोच वंदना उइके

Text Size:

भोपाल, पांच मई (भाषा) मध्य प्रदेश हॉकी महिला टीम की कोच वंदना उइके ने गुरूवार को कहा कि जब टीम सीनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप में खिताब बचाने उतरेगी तो उन्हें घरेलू हालात का फायदा तो मिलेगा लेकिन काफी दबाव भी होगा।

शुक्रवार से यहां शुरू होने वाले टूर्नामेंट में 27 टीमें एक दूसरे को पछाड़कर ट्राफी अपने नाम करना चाहेंगी।

कोच वंदना उइके ने कहा, ‘‘घरेलू मैदान पर खेलने से थोड़ा दबाव होगा क्योंकि हम गत चैम्पियन हैं लेकिन मुझे लगता है कि हम मानसिक और शारीरिक तौर पर पूरी तरह से तैयार हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम एक बार में एक मैच पर ध्यान लगायेंगे, हमारा पहला लक्ष्य क्वार्टरफाइनल के लिये क्वालीफाई करने का होगा और फिर हम नॉकआउट चरण के लिये आगे बढ़ेंगे जो निर्भर करेगा कि हम किसके खिलाफ खेलेंगे। ’’

प्रतिभागी टीमों को आठ पूल में विभाजित किया गया है।

पूल ए में मध्य प्रदेश, चंडीगढ़ और बिहार जबकि पूल बी में हरियाणा, असम और बंगाल शामिल है। पंजाब, छत्तीसगढ़ और त्रिपुरा पूल सी में हैं जबकि पूल डी में महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तराखंड शामिल हैं।

झारखंड, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी को पूल ई में जबकि कर्नाटक, तमिलनाडु और अरूणाचल, अंडमान एवं निकोबार को पूल एफ में रखा गया है।

पूल जी में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गोवा और गुजरात शामिल हैं जबकि पूल एच में ओड़िशा, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश को जगह दी गयी है।

आठ दिन तक पूल मैच खेले जायेंगे जिसके बाद 14 मई को क्वार्टरफाइनल तथा 16 मई को सेमीफाइनल खेले जायेंगे। फाइनल 17 मई को खेला जायेगा।

भाषा नमिता मोना

मोना आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments