कल्याणी (पश्चिम बंगाल), 23 अप्रैल (भाषा) गत चैम्पियन गोकुलम केरला ने शनिवार को यहां आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के मैच में पंजाब एफसी पर 2-0 से जीत दर्ज की।
इस तरह उसने आई लीग में लगातार 18 मैचों में नहीं हारने का रिकॉर्ड भी बना दिया है।
इससे पहले यह रिकॉर्ड चर्चित ब्रदर्स के नाम था जिसमें उसे लगातार 17 मैचों में हार का सामना नहीं करना पड़ा था।
केरल की टीम के लिये जोरडेन फ्लेचर ने 16वें मिनट में और श्रीकुटन ने 83वें मिनट में गोल किया।
एक अन्य मैच में राजस्थान यूनाईटेड ने नेरोको एफसी को 2-0 से हराया।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.