scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमखेलकॉनवे का अर्धशतक, सुपरकिंग्स ने दिल्ली को 209 रन का लक्ष्य दिया

कॉनवे का अर्धशतक, सुपरकिंग्स ने दिल्ली को 209 रन का लक्ष्य दिया

Text Size:

नवी मुंबई, आठ मई (भाषा) डेवोन कॉनवे के तेजतर्रार अर्धशतक और साथी सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ छह विकेट पर 208 रन बनाए।

कॉनवे ने 49 गेंद में पांच छक्कों और सात चौकों की मदद से 87 रन की पारी खेली। उन्होंने गायकवाड़ (41) के साथ पहले विकेट के लिए 110 रन जबकि शिवम दुबे (32) के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आठ गेंद में 21 रन बनाकर नाबाद रहे।

दिल्ली की ओर से एनरिच नॉर्किया सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 42 रन देकर तीन विकेट चटकाए। खलील अहमद ने 28 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद गायकवाड़ और कॉनवे ने सुपरकिंग्स को तूफानी शुरुआत दिलाई। कॉनवे ने शार्दुल ठाकुर पर चौके के साथ खाता खोला। उन्होंने एनरिच नॉर्किया पर भी चौका मारा जबकि गायकवाड़ ने इस तेज गेंदबाज पर पारी का पहला छक्का जड़ा।

कॉनवे ने अक्षर पटेल का स्वागत दो छक्कों के साथ किया जबकि गायकवाड़ ने शार्दुल पर दो चौकों के साथ पावर प्ले में टीम का स्कोर बिना विकेट खोए 57 रन तक पहुंचाया। इस जोड़ी की यह लगातार तीसरी अर्धशतकीय साझेदारी रही।

कॉनवे ने कुलदीप यादव को निशाना बनाया। उन्होंने इस स्पिनर के पहले ओवर में लगातार गेंदों पर दो छक्के और एक चौका मारा और फिर उनके अगले ओवर में भी लगातार तीन चौके जड़कर 10वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया। उन्होंने इस बीच अक्षर की गेंद पर एक रन के साथ 27 गेंद में लगातार तीसरा अर्धशतक पूरा किया।

गायकवाड़ ने अगले ओवर में नॉर्किया पर दो चौके मारे लेकिन इसी ओवर में गेंद को हवा में लहराकर मिडविकेट पर अक्षर को आसान कैच दे बैठे। उन्होंने 33 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का मारा।

शार्दुल की गेंद पर अक्षर ने शिवम दुबे का कैच छोड़ा जिसके बाद उन्होंने इस तेज गेंदबाज पर लगातार दो छक्के और एक चौका जड़ दिया।

कॉनवे हालांकि अगले ओवर में खलील अहमद की गेंद पर विकेटपर पंत को कैच दे बैठे।

मिशेल मार्श ने अगले ओवर में दुबे को भी डेविड वार्नर के हाथों कैच करा दिया। उन्होंने 19 गेंद का सामना करते हुए दो चौके और दो छक्के जड़े।

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आते ही मार्श की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़ा।

खलील ने अगले ओवर में अंबाती रायुडू (05) को बाउंड्री पर अक्षर के हाथों कैच कराया लेकिन धोनी ने उनकी अंतिम गेंद पर छक्का जड़ दिया।

अंतिम ओवर में मोईन अली (09) ने पहली गेंद पर नॉर्किया पर चौका जड़कर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया लेकिन अगली गेंद पर वार्नर को कैच दे बैठे। अगली गेंद पर रोबिन उथप्पा भी खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए।

भाषा  सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments