scorecardresearch
Monday, 1 July, 2024
होमखेलओलंपिक जाने वाली रिले धाविका किरण पहल ने स्वर्ण जीता

ओलंपिक जाने वाली रिले धाविका किरण पहल ने स्वर्ण जीता

Text Size:

पंचकूला, 28 जून ( भाषा ) ओलंपिक जा रही हरियाणा की किरण पहल ने राष्ट्रीय अंतर प्रांत एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में 50 . 92 सेकंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीत लिया ।

किरण ने 50 . 95 सेकंड का ओलंपिक क्वालीफाइंग मार्क दूसरी बार पार किया । हरियाणा की दीपांशी ने रजत और आंध्र प्रदेश की ज्योतिका श्री दंडा ने कांस्य पदक जीता । ज्योतिका भी पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की चार गुणा 400 मीटर रिले टीम की सदस्य है ।

मध्यम दूरी के धावक परवाज खान ने 1500 मीटर में तीन मिनट 42 . 95 सेकंड के साथ स्वर्ण जीता ।

पंजाब के गुरिंदरवीर सिंह ने 100 मीटर में 10 . 32 सेकंड का समय निकालकर स्वर्ण जीता । ओडिशा के अनिमेष कुजुर को रजत और असम के अमलान बोरगोहेन को कांस्य पदक मिला ।

महिला वर्ग में कर्नाटक की एस एस स्नेहा विजयी रहीं । महिलाओं के 1500 मीटर वर्ग में के एम दीक्षा तीसरे स्थान पर रही जबकि पश्चिम बंगाल की लिली दास ने जीत दर्ज की । दिल्ली की चंदा दूसरे स्थान पर रही ।

पुरूषों के 400 मीटर फाइनल में मोहम्मद अनस ने फोटो फिनिश में मुहम्मद अजमल को हराया ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments