चेन्नई, 22 अप्रैल (भाषा) भारतीय स्क्वाश रैकेट्स महासंघ (एसआरएफआई) ने हाल में ग्लास्गो में विश्व युगल चैम्पियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली जोड़ियों को सम्मानित किया।
दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल जैसे स्टार खिलाड़ियों का मानना है कि यह देश के लिये यह इस विशेष वर्ष की शुरूआत हो सकती है।
इस साल राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई खेल आयोजित होंगे और ग्लास्गो के प्रदर्शन से भारत की स्क्वाश में पदक उम्मीदें बढ़ गयी हैं।
पल्लीकल ने घोषाल के साथ मिश्रित युगल और जोशना चिनप्पा के साथ महिला युगल स्वर्ण पदक जीते थे।
सम्मान समारोह के बाद पल्लीकल ने कहा, ‘‘ये दो हफ्ते अविश्वसनीय रहे। जीतने की उम्मीद नहीं थी। लेकिन हम जानते हैं कि बड़ा लक्ष्य अगले दो-तीन महीनों में है। ’’
भाषा नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.