कोलकाता, 30 अप्रैल (भाषा) ईस्ट बंगाल ने शनिवार को 24 साल के प्रतिभाशाली मिडफील्डर मोबाशीर रहमान से करार करने की घोषणा की, जो इंडियन सुपर लीग शील्ड विजेता टीम जमशेदपुर एफसी की टीम के साथ थे।
टाटा फुटबॉल अकादमी से प्रशिक्षण लेने वाले रहमान ने आईएसएल में जमशेदपुर फ्रैंचाइजी के लिए 53 मैच खेले है। वह पिछले सत्र में टीम के लिए 13 मैचों में मैदान पर उतरे थे।
क्लब से यहां जारी बयान में कहा, ‘‘ईस्ट बंगाल ने रहमान को तीन साल का करार किया है।’’
ईस्ट बंगाल ने आईएसएल के दोनों सत्र में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.