scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमखेलईएसएफआई ने एशियाई खेलों के लिये 18 सदस्यीय ईस्पोर्ट टीम का ऐलान किया

ईएसएफआई ने एशियाई खेलों के लिये 18 सदस्यीय ईस्पोर्ट टीम का ऐलान किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल ( भाषा ) भारतीय ईस्पोटर्स महासंघ ( ईएसएफआई ) ने एशियाई खेलों के लिये 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी । ईस्पोटर्स का इन खेलों में पदार्पण होने वाला है ।

ईएसएफआई की आठ दिवसीय राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के बाद टीम चुनी गई ।

ईस्पोटर्स 2018 एशियाई खेलों में नुमाइशी खेल था लेकिन 10 से 25 सितंबर तक हांगझोउ में होने वाले खेलों में यह पदक स्पर्धा के रूप में शामिल होगा ।

इसमें आठ वर्गों ( फीफा22, पबजी मोबाइल, एरेना आफ वेलोर, डोटा 2, लीग आफ लीजैंड्स, ड्रीम थ्री किंगडम 2, हीर्थस्टोन और स्ट्रीट फाइटर वी ) में पदक जीते जायेंगे ।

भारत ने पांच वर्गों फीफा 22, डोटा 2, लीग आफ लीजैंड्स, ड्रीम थ्री किंगडम 2 और स्ट्रीट फाइटर वी में टीम उतारी है ।पबजी मोबाइल और एरेना आफ वेलोर भारत में प्रतिबंधित है जबकि ड्रीम थ्री किंगडम 2 में प्रतिस्पर्धा के लिये जरूरी टीमें नहीं थी ।

टीम :

फीफा 22 : चरणजीत सिंह और करमन सिंह टिक्का

स्ट्रीट फाइटर वी : मयंक प्रजापति और अयान बिस्वास

हीर्थस्टोन : शिखर चौधरी और कार्तिक वर्मा

लीग आफ लीजैंड्स : टीम टेम्पल आफ किंग्स (अक्षज शेनॉय, समर्थ त्रिवेदी, मिहिर रंजन, आदित्य सेल्वराज, आकाश शांडिल्य और सनिंघ्य मलिक ) ।

डोटा 2 : टीम वूप्स ( मोईन एजाज, कृष, अभिषेक, केतन, दर्शन और शुभम )

भाषा

मोना सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments