बोनविले ( आस्ट्रेलिया ), 22 अप्रैल ( भाषा ) रिधिमा दिलावारी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए आस्ट्रेलियाई महिला क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट के दूसरे दिन शुक्रवार को संयुक्त 12वां स्थान हासिल कर लिया ।
इस साल भारत के बाहर पहला टूर्नामेंट खेल रही रिधिमा ने दूसरे दौर में दस होल पर एक ओवर का स्कोर किया । उन्होंने दो बर्डी और एक ईगल लगाया । खराब मौसम के कारण खेल हालांकि जल्दी रोकना पड़ा ।
भारत की अमनदीप द्राल संयुक्त 49वें स्थान पर है जबकि वाणी कपूर संयुक्त 21वें और नेहा त्रिपाठी संयुक्त 65वें स्थान पर है । इंग्लैंड की मेघान मैकलारेन शीर्ष पर हैं ।
भाषा मोना नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.