scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमखेलआबिद ने वापसी पर जमाया अर्धशतक

आबिद ने वापसी पर जमाया अर्धशतक

Text Size:

कराची, 21 अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज आबिद अली ने चार महीने पहले मैदान पर दिल का दौरा पड़ने के बाद गुरुवार को प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करते हुए अर्धशतक जमाया।

आबिद को पिछले साल दिसंबर में कराची में कायदे आजम ट्राफी का मैच खेलते समय छाती में दर्द हुआ और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक दिन बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गयी थी।

चौतीस वर्षीय आबिद ने गुरुवार को एक टी20 लीग के मैच में वापसी की और अर्धशतक जमाया।

उन्होंने इतने लंबे अंतराल के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने पर राहत की सांस ली।

आबिद ने कहा, ‘‘मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं लेकिन यह मेरी वापसी की केवल शुरुआत है। राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिये मुझे कड़ी मेहनत करनी होगी।’’

भाषा पंत नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments