scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमखेलअमरदीप और मनु दिल्ली एनसीआर ओपन 2022 में संयुक्त रूप से शीर्ष पर

अमरदीप और मनु दिल्ली एनसीआर ओपन 2022 में संयुक्त रूप से शीर्ष पर

Text Size:

नोएडा, 19 अप्रैल (भाषा) अमरदीप मलिक और मनु गंदास दिल्ली-एनसीआर ओपन 2022 गोल्फ के पहले दौर के खेल के बाद मंगलवार को यहां  सात अंडर 65 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर है।

बांग्लादेश के मोहम्मद जमाल हुसैन मुल्ला, चंडीगढ़ के अभिजीत सिंह चड्ढा और गुरुग्राम के शिवेंद्र सिंह सिसोदिया 66 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर चल रहे हैं।

नोएडा के अमरदीप ने अपने घरेलू कोर्स पर पहले छह होल में चार बोगी कर शानदार शुरुआत की । वह हालांकि इस बेहतरीन शुरुआत को जारी नहीं रह सके, लेकिन पहले दिन के खेल के बाद संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।

गुरुग्राम के मनु ने भी ईगल के साथ शुरुआत की। उन्होंने इसके बाद छह बर्डी और एक बोगी की।

टूर्नामेंट से पहले खिताब के दावेदार माने जा रहे युवराज सिंह संधू 73 के स्कोर के साथ संयुक्त 48वें जबकि उदयन माने 74 के स्कोर के साथ संयुक्त 65वें स्थान पर हैं।

भाषा आनन्द पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments