कूलांगटा ( आस्ट्रेलिया ), 30 अप्रैल ( भाषा ) भारतीय गोल्फर अमनदीप द्राल ने महिलाओं के न्यू साउथवेल्स ओपन में शानदार वापसी करते तीसरे दौर में तीन अंडर 68 का स्कोर किया और अब वह संयुक्त 18वें स्थान पर है ।
पहले दौर में 68 स्कोर करने वाली अमनदीप ने दूसरे दौर में 78 स्कोर किया ।
तीसरे दौर में उसने वापसी करते हुए फ्रंट नाइन पर चार बर्डी लगाये और बैक नाइन पर एक बोगी किया । उनका कुल स्कोर वन अंडर रहा ।
अन्य भारतीयों में वाणी कपूर संयुक्त 41वें और रिद्धिमा दिलावारी संयुक्त 48वें स्थान पर हैं ।नेहा त्रिपाठी कट में प्रवेश नहीं कर सकीं ।
स्वीडन की माजा स्टार्क छह अंडर 66 स्कोर करके शीर्ष पर हैं ।
भाषा मोना आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.