बोनविले (आस्ट्रेलिया), 21 अप्रैल (भाषा) भारत की अमनदीप द्राल ने आस्ट्रेलियाई महिला क्लासिक बोनविले गोल्फ टूर्नामेंट में गुरुवार को यहां शानदार शुरुआत करते हुए पहले दौर में चार अंडर का स्कोर बनाया जिससे वह संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं।
भारत की अन्य खिलाड़ियों में रिदिमा दिलावरी और वाणी कपूर दोनों ने दो अंडर 70 का स्कोर बनाया और वे संयुक्त आठवें स्थान पर हैं। एक अन्य भारतीय नेहा त्रिपाठी की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और वह चार ओवर 76 के स्कोर के साथ संयुक्त 70वें स्थान पर हैं।
अमनदीप ने सहज शुरुआत करके पहले पांच होल में पार स्कोर बनाया जबकि छठे होल में वह बोगी कर गयी। उन्होंने सातवें और आठवें होल में बर्डी बनायी लेकिन नौवें होल में फिर से बोगी करने से पहले नौ होल के बाद वह पार स्कोर पर थी।
अमनदीप ने हालांकि अंतिम नौ होल में 12वें, 14वें, 15वें और 18वें होल में बर्डी बनायी। इस बीच उन्होंने कोई बोगी नहीं की।
रिदिमा ने चार बर्डी बनायी जबकि इस बीच दो बोगी की। वाणी पांच बर्डी बनाने में सफल रही लेकिन उन्होंने तीन बोगी भी की।
इंग्लैंड की मेगान मैकलारेन ने पांच अंडर का स्कोर बनाया और वह पहले दौर के बाद संयुक्त बढ़त पर हैं। उन्होंने पांच बर्डी बनायी और इस बीच कोई बोगी नहीं की।
भाषा पंत नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.