लास एंजिलिस, 25 अप्रैल (भाषा) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक का खराब प्रदर्शन जारी रहा और उन्हें लास एंजिलिस ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में ‘कट’ से चूकने के कारण बीच से ही बाहर होना पड़ा।
अदिति ने पहले दो दौर में 77 और 73 का स्कोर बनाया जो कि ‘कट’ में जगह बनाने के लिये पर्याप्त नहीं था।
जापान की नासा हताओका ने अंतिम दौर में एक ‘ईगल’ और चार ‘बर्डी’ सहित चार अंडर 67 का स्कोर बनाकर खिताब जीता।
हताओका अंतिम दौर से पहले चार शॉट की बढ़त पर थी। उनका कुल स्कोर 15 अंडर 269 रहा। उन्होंने आस्ट्रेलिया की हन्नाह ग्रीन को पांच शॉट से पीछे छोड़कर खिताब जीता।
भाषा पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.