तोक्यो, 13 मई (भाषा) भारतीय गोल्फर अजितेश संधू ने दूसरे दौर में एक अंडर 69 के स्कोर के अच्छे प्रदर्शन से शुक्रवार को यहां एशिया पैसिफिक ओपन गोल्फ चैंपियनशिप डायमंड कप के कट में जगह बनायी लेकिन राहिल गंगजी एक शॉट से चूकने के कारण बाहर हो गये।
जापान चैलेंज टूर में 2017 के विजेता संधू का दूसरे दौर के बाद कुल स्कोर एक अंडर है और वह संयुक्त 20वें स्थान पर हैं। उन्होंने पहले दौर में पार 70 का स्कोर बनाया था।
भारत के एक अन्य खिलाड़ी और 2018 में पैनासोनिक ओपन जापान के विजेता गंगजी अंतिम तीन होल में दो बर्डी बनाने के बावजूद एक शॉट से कट से चूक गये।
गंगजी को नौवें और दसवें होल में बोगी करने का नुकसान हुआ। वह संयुक्त 64वें स्थान पर रहे जबकि शीर्ष 60 खिलाड़ियों ने कट में जगह बनायी।
भाषा पंत आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.